Poha Recipe in Hindi (पोहा) : जानिए कैसे बनाएं पोहा
Poha Recipe in Hindi (पोहा) : पोहा बनाने काफी आसान है यह झटपट तैयार हो जाता है। वैसे तो पोहा महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध है लेकिन अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का खाना चाहते तो प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू और कढ़ी पत्ता में तैयार की गई ये हेल्दी मील को जरूर ट्राई कर सकते हैं। जिसे घर पर आसानी से कभी भी बनाकर खाया जा सकता है।