Aloo ka Halwa Recipe in Hindi (आलू का हलवा) : जानिए कैसे बनाएं आलू का हलवा
Aloo ka Halwa Recipe in Hindi (आलू का हलवा) : हलवा एक लोकप्रिय भारतीय डिजर्ट हैं जिसे भारत में हर खुशी के मौके या फिर त्योहार पर बनाया जाता है। आलू को आप व्रत में नमकीन आलू फ्राई बनाकर तो खाते ही है। ये आलू का हलवा अधिकतर व्रत के समय बनाकर खाया जाता है, ये हलवा भी बहुत ही स्वादिष्ट बनता है। आपने अब तक सूजी, मूंग दाल और गाजर का हलवा खाया होगा लेकिन आज हम आपके साथ आलू के हलवे की रेसिपी शेयर करना चाहते हैं। सब्जी के अलावा इससे लाजवाब हलवा भी तैयार किया जा सकता है।
Very helpful.
Good Job ..
Awesome recipe
Delicious 😋 recipe